झाबुआ: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ से कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया नें एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने राम मंदिर के नाम पर बीजेपी नेताओं पर चंदा चोरी का आरोप लगाया है। श्री भूरिया नें कहा,''बीजेपी नेता सुबह चंदा वसूल कर शाम को शराब पीते हैं।'' उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी द्वारा हर बार कहा जाता है कि मंदिर वहीं बनाएंगे। लेकिन तारीख कभी नहीं बताई जाती।
कांतिलाल भूरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर बनाने के लिए अब तक बीजेपी नेताओं द्वारा हजारों करोड़ रुपए इक्ट्ठा किया गया है। लेकिन उसका हिसाब नहीं दिया गया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि चंदा राम मंदिर ट्रस्ट को जमा कराना चाहिए।
No comments:
Post a comment