सीधी: सीधी बस हादसे में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है, और उनके शव बरामद किये जा चुके हैं। हला की मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने 38 लोगों के मौत की पुष्टि की है। मरने वालों में स्टूडेंट, महिला और बुजुर्ग सब शामिल हैं।
मौके पर सीधी सांसद रीति पाठक, मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट एवं रामखेलावन पटेल पहुंचे तथा मृतक हुए लोगों के परिजनों से मिले।
सीधी सांसद रीति पाठक नें घटना को लेकर दुख व्यक्त करते हुये बताया की ज़िला व पुलिस प्रशासन सहित स्थानीय जनो की सहायता से लोगों को निकाला जा रहा है, इस हृदय विदारक घटना में मृतक हुए जनो की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें एवं परिजनों को यह वज्रघात सहन करने की शक्ति दे । तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ लाभ प्राप्त हो।
साथ ही उन्होनें कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सहायता राशि घोषित की गई है। हम सभी हर सम्भव सहायता के लिए तत्पर हैं।
रामपुर नैकिन में मंत्री मा. @tulsi_silawat जी व मा. रामखेलावन पटेल जी के साथ मृतक हुए लोगों के परिजनों से मिली! माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय @ChouhanShivraj जी द्वारा सहायता राशि घोषित की गई है ! हम सभी हर सम्भव सहायता के लिए तत्पर हैं !#Sidhi pic.twitter.com/rGm55OxeLO
— Riti Pathak (@RitiPathakSidhi) February 16, 2021
No comments:
Post a comment