- ललित सुरजन में मायाराम सुरजन के पूरे गुण विद्यमान थे: अजय सिंह।
भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि मैं वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन के निधन का समाचार जानकर स्तब्ध हूँ। उनका असमय इस तरह चले जाना पत्रकारिता के लिए बड़ी क्षति है।
श्री सिंह नें कहा कि अविभाजित मध्यप्रदेश के समय विभिन्न शासकीय समितियों की बैठको में भाग लेने के लिए वे अक्सर आया करते थे। इस दौरान मेरी उनसे मुलाकात हुआ करती थी। उनमें अपने पिता स्व. मायाराम सुरजन के पूरे गुण विद्यमान थे जो पत्रकारिता के पुरोधा थे। मायाराम जी के साथ वे अक्सर मेरे पिता स्व. श्री अर्जुन सिंह से मिलने आया करते थे और राजनैतिक चर्चा में उनके साथ शामिल रहते थे। देशबंधु अखबार को उन्होंने नयी ऊंचाईयां दी और पत्रकारिता के नए प्रतिमान स्थापित किए।
श्री सिंह ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन जी के निधन का समाचार जानकर स्तब्ध हूँ| उनका असमय इस तरह चला जाना पत्रकारिता के लिए बड़ी क्षति है| मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुये दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ | pic.twitter.com/blft6S4HTp
— Ajay Singh (@ASinghINC) December 2, 2020
No comments:
Post a comment