सीधी: राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह का आज दिल्ली के BL KAPOOR Hospital Pvt Limited में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुनील प्रकाश, डॉ वाई एस राणा, डॉ अश्विनी की टीम की देखरेख में किडनी प्रत्यारोपण का ऑपरेशन सफलता के साथ पूर्ण हुआ है।
अजय प्रताप सिंह के तरफ से समस्त चिकित्सकों, अस्पताल स्टाफ वा सभी शुभचिंतकों के प्रति धन्यावाद वा आभार व्यक्त किया गया है। अजय प्रताप सिंह के किडनी प्रत्यारोपण की खबर उनके टीम के द्वारा ट्विटर के माध्यम से दी गयी है।
माननीय राज्यसभा सांसद श्री अजय प्रताप सिंह जी का आज दिल्ली के BL KAPOOR Hospital में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुनील प्रकाश जी, डॉ वाई एस राणा जी, डॉ अश्विनी जी की टीम की देखरेख में किडनी प्रत्यारोपण का ऑपरेशन सफल हुआ है |
— Ajay Pratap Singh (@mpajaypratap) November 19, 2020
समस्त चिकित्सकों, अस्पताल स्टाफ वा सभी शुभचिंतकों का आभार 🙏 pic.twitter.com/9pMJjIO4I2
No comments:
Post a comment