इंदौर: मध्यप्रदेश में होनें वाले उपचुनाव के मतदान से पहले, शिवराज सिंह चौहान सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट नें मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सिलावट नें 6 महीने का कार्यकाल पूरा होने पर पद से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने अपना इस्तीफा सीएम शिवराज सिंह चौहान को भेज दिया है। मीडिया में कल से ही खबरें चल रही थी सिलावट मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं, क्योंकि उनका 6 महीने का कार्यकाल मंगलवार को ही पूरा हो गया था। बता दें की तुलसी सिलावट, सांवेर विधानसभा से भाजपा के प्रत्यासी है। वो सिंधिया के कट्टर समर्थक मानें जातें हैं।
जानें क्या है नियम?
संवैधानिक नियमों के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति जो किसी भी सदन का सदस्य नहीं है और मंत्री पद की शपथ लेता है तो उसको शपथ लेने के छह महीने के अंदर सदन का सदस्य बनना जरूरी होता है। लेकिन तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत अभी तक सदन के सदस्य नहीं बन पाए हैं।
No comments:
Post a comment