भोपाल: मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से सौजन्य भेंट की। बुके भेंट करते हुए गृहमंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर बधाई दी। वे कुछ देर कमलनाथ के साथ रुके और रवाना हो गए।
बता दें की, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अब मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए गये हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से विधानसभा के प्रमुख सचिव को इस संबंध में बुधवार को पत्र भेजा गया था।
गौरतलब है कि पिछ्ले छह महीने से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली पड़ा था। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इसकी पुष्टि की थी। शर्मा ने कहा कि कमल नाथ को नेता प्रतिपक्ष के बतौर प्रोटोकाल दिये जाने का भी आदेश जारी कर दिया गया है।
No comments:
Post a comment