- जिले में मिले 25 नए कोरोना संक्रमित।
- कुल संक्रमित 191
- डिस्चार्ज 88
- एक्टिव केस 102
सीधी: एक बार कोरोना मुक्त हो चुके मध्यप्रदेश के सीधी जिले में कोरोना अब विस्फोटक होता जा रहा है। कल मंगलवार को 28 कोरोना पॉजिटिव केस मिलनें के बाद आज फिर 25 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलनें से जिले में संक्रमण का खतरा और भी बढ़ता जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई है कि आज दिनांक 12.08.2020 को रीवा मेडिकल कॉलेज वायरोलॉजी लैब से देर शाम को प्राप्त रिपोर्ट में 193 में से 25 लोगों की कोविड-19 पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने की कार्यवाही की जा रही है।
अब जिले में कुल 191 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 88 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब जिले में कुल एक्टिव केस 102 हो गए हैं। आज प्राप्त पॉजिटिव केसों की विस्तृत जानकारी एवं कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार की जा रही है जिसकी जानकारी प्राप्त होने के उपरांत उपलब्ध कराई जा सकेगी।
No comments:
Post a comment