भोपाल: मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है। कांग्रेस में चुनें हुये विधायकों के इस्तीफे का दौर थमनें का नाम नही ले रहा। अब एक बार फिर मध्यप्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, मंधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। नारायण पटेल ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना इस्तीफा सौंपा एवं प्रोटेम स्पीकर ने उनका त्याग पत्र स्वीकार भी कर लिया है।
Madhya Pradesh: The resignation of Narayan Patel Congress MLA from Mandhata, from his membership of the Legislative Assembly, has been accepted by Protem Speaker Rameshwar Sharma. https://t.co/xGuarE6XTf pic.twitter.com/5L69YJ0lYO— ANI (@ANI) July 23, 2020
इससे पहले कांग्रेस छोड़ने की खबरों के बीच नारायण पटेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी, पोस्ट में 'कृपया अफवाहों से बचें' लिखा गया था। खबरों की मानें तो नारायण पटेल की बुधवार को कांग्रेस नेता अरुण यादव से भी फोन पर चर्चा हुई थी। फिर आज कांग्रेस विधायक ने अपना इस्तीफा दे दिया है। माना जाता है कि कांग्रेस नेता अरुण यादव की वजह से उन्हें टिकट मिली थी।
गौरतलब है की, कोरोना की वजह से मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में देरी हो रही है। इस बीच निर्वाचन आयोग शुक्रवार को राज्यों में लंबित उपचुनावों को लेकर बैठक करने वाला है। इस बैठक में मध्य प्रदेश की खाली पड़ी विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने को लेकर भी चर्चा की जाएगी। निर्वाचन आयोग की बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि मौजूदा माहौल में उपचुनाव कराए जा सकते हैं या नहीं।
मध्यप्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटों में से आज की तारीख में 27 सीटें खाली हैं। दो सीटें जहां विधायकों के निधन की वजह से खाली हैं, वहीं 22 सीटों के विधायकों ने इस्तीफा दिया है। ये 22 विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं, जिन्होंने कमलनाथ सरकार से अपना समर्थन वापस लेते हुए इस्तीफा दिया था। इसके अलावा बीते कुछ दिनों में कांग्रेस के 2 और विधायकों ने पार्टी छोड़ते हुए भाजपा ज्वाइन की है। आज एक कांग्रेस विधायक नें फिर अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
No comments:
Post a comment