सीधी: युवा कांग्रेस सीधी की अध्यक्ष ऐडवोकेट रंजना मिश्रा नें जानकारी देते हुये बताया की, युवा कांग्रेस सीधी-सिंगरौली की संयुक्त बैठक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय सीधी में 28/07/2020 को आयोजित की गयी है।
युवा कांग्रेस सीधी- सिंगरौली की संयुक्त बैठक।
- दिनांक - 28/07/2020
- दिन - मंगलवार।
- समय - दोपहर 12 बजे।
- स्थान - जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय सीधी।
ऐडवोकेट रंजना मिश्रा नें आगे बताया की यह बैठक अखिल भारतीय युवा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी अंकित डेढा के मुख्यातिथ्य एवं मध्यप्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष शशांक दुबे के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई है।
युवा कांग्रेस सीधी की अध्यक्ष ऐडवोकेट रंजना मिश्रा नें युवा कांग्रेस के पदाधिकारी ,आईटी सेल एवम समस्त युवा साथियों से बैठक में उपस्थित होनें का आग्रह किया है।
No comments:
Post a comment