सीधी: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा ने बताया कि विगत दिनांक 14.07.2020 को जिले में 2 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिनमें से पहला हाउसिंग बोर्ड कालोनी की 4 वर्षीय लड़की है तथा दूसरा गांधी नगर कोटहा के रहने वाले 26 वर्षीय युवक हैं।
इसके साथ ही ऊँची हवेली के पास अमहा से मिले पॉजिटिव केस कि पुनः जांच रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने पर एवं उपचार की अवधि पूर्ण हो जाने के पश्चात् 13.07.2020 को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया।
अभी तक जिले में कुल 44 केस पॉजिटिव पाए गए हैं, वर्तमान में 21 एक्टिव केस भर्ती हैं। अभी तक 22 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 1 मरीज की दूसरे राज्य से सीधी आते हुए बस यात्रा के दौरान रास्ते में ही मृत्यु हो गई थी लेकिन मूल निवासी सीधी जिले का होने के कारण कोरोना से मृत्यु होने की रिपोर्ट सीधी जिले के अंतर्गत की जाती है। आज 2 नए कंटेनमेंट एरिया बनने के बाद पूर्व के 17 कंटेनमेंट मिलाकर जिले में 19 कंटेनमेंट एरिया हो जाएगें।
No comments:
Post a comment