सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में नगर पालिका एवं स्वास्थ्य विभाग के शिथिल रवैये की वजह से इंसानियत को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक वृद्ध द्वारा अपने परिजन का शव जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर सोन नदी तक हॉथ ठेले से ले जाया गया।
मध्यप्रदेश में सरकारें दो बदली पर सीधी जिले का हाल जस का तस बना हुआ है। सीधी की प्रशासनिक व्यवस्था इस कदर बिगड़ चुकीं है की, यहां शव ले जानें के लिये शव वाहन तक नही मिल पा रहा। ऐसे घटनाएं जिले को शर्मसार कर रहीं हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक वृद्ध द्वारा अपने परिजन का शव जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर सोन नदी तक हॉथ ठेले से ले जाया गया। इतना ही नही मृतक के परिजन दाह संस्कार हेतु लकड़ी खरीदने में असमर्थ होने के कारण शव को सोन नदी में प्रवाहित कर दिये। परिजनों का तो ये भी आरोप है की, उन्होनें नगर पालिक एवं स्वास्थ्य विभाग से शव वाहन माँगा था लेकिन शव वाहन नही दिया गया।
No comments:
Post a comment