देहरादून/ रीवा: टीवी ऐक्ट्रेस एवं राजकुमारी मोहेना सिंह, कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गयीं हैं। रीवा राजकुमारी मोहेना सिंह के ससुर एवं उत्तराखंड सरकार के मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत को भी लगभग 17 दिन एम्स में रखने के बाद जब उनमें कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण न पाए गए तो डाक्टरों ने उन्हें 14 दिन होम क्वारंटाइन की सलाह दी है। होम क्वारंटाइन में उनकी लगातार जांच हो रही थी और अब शनिवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
साथ ही उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एवं उनकी पत्नी अमृता राव सहित उनके परिवार के सभी सदस्य कोरोना मुक्त हो गए हैं। शनिवार को इन सभी की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आयी है। गौरतलब है कि, कोरोना वायरस की चपेट में सबसे पहले पूर्व मंत्री अमृता रावत आईं थीं। इसके बाद उनके परिवार के सभी सदस्य पॉजिटिव आए थे
दरअसल लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड के पर्यटन, संस्कृति, धर्मस्व एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज, उनकी पत्नी अमृता रावत और परिवार के अन्य सदस्य निराश्रितों और जरूरतमंदों को राशन किट बांट रहे थे। इस दौरान उनसे मिलने दिल्ली से उनके कुछ समर्थक भी आए थे। इसके बाद उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद उनके आवास पर क्वारंटाइन का नोटिस चस्पा कर दिया गया था। बाद में मंत्री सतपाल महाराज और उनके पारिवारिक सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी।
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंत्री सतपाल महाराज, उनकी पत्नी पूर्व मंत्री अमृता रावत और उनकी बहू एवं रीवा राजकुमारी मोहेना सिंह ने सभी शुभचिंतकों का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने प्रशासन, डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ का भी आभार जताया है।
No comments:
Post a comment