रीवा: पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प में रीवा के दीपक सिंह शहीद हो गये थे। आज शुक्रवार को दीपक सिंह का पार्थिव शरीर रीवा पहुंचेगा। इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद दीपक सिंह की शहादत पर उनके परिवार के लिए बड़ी घोषणा की है। मध्यप्रदेश सरकार सम्मान निधि के तहत दीपक सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि देगी। साथ ही पक्का मकान एवं परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देगी।
रीवा के लाल, अमर शहीद स्व. दीपक सिंह पर हम सभी मध्यप्रदेशवासियों को गर्व है!— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 18, 2020
उनका परिवार अब हमारा परिवार है।
सम्मान स्वरूप उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि, एक पक्का मकान और परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी।
जय हिंद! pic.twitter.com/MHVDHfDRPV
गौरतलब है की, शहीद दीपक 16 बिहार रेजिमेंट में पदस्थ थें। देश की रक्षा के खातिर भारत-चीन के बीच हुए सैन्य झड़प में देश के लिए उन्होनें अपनी शहादत दी है। शहीद दीपक सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। अब कल यानि शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर प्रयागराज से रीवा पहुंचेगा, जिसे आम जन के दर्शन के लिए रखा जाएगा एवं उनका अंतिम संस्कार मनगवां तहसील अंतर्गत ग्राम फरेंदा में संपन्न होगा।
बता दें की, शहीद दीपक का विवाह पिछले वर्ष के माह नवम्बर में हुआ था। वे आखिरी बार होली में घर आएं थे। पर अब फरेंदा निवासी रीवा के इस लाल ने देश की मिटटी की रक्षा के लिए अपनी जान दे दी।
No comments:
Post a comment