सतना: दुनिया भर में कोहराम मचाने वाली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से चल रही इंसानी जिंदगी की जंग का एक मोर्चा सतना ने फतह कर लिया है। पीएम आवास कैम्पस क्वारेन्टीन सेंटर में रखे गए एक मात्र कोरोना पॉजिटिव मरीज की जाँच रिपोर्ट निगेटिव आने और स्वस्थ्य होने पर शुक्रवार को सम्मानपूर्वक घर भेज दिया गया है।
फिलहाल रीवा जिले में पॉजिटिव पाये गये सतना के एक मरीज जो रीवा में ही इलाजरत है, के अलावा सतना जिले में वर्तमान में कोरोना वायरस का अब कोई भी पॉजिटिव मरीज नही है।
जिला प्रशासन नें जिलेवासियों से आग्रह किया है कि,कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, दो गज की दूरी रखकर कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए पूरी सावधानियां रखें। जरूरत के लिए बाजार और अन्य गतिविधियां शुरू कर दी गई है। लोगों के जीवन यापन की दृष्टि से अनलॉक वन में कई तरह की छूट दी गई है, लेकिन छूट के बाद कहीं-कहीं ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं,जहां गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा।
No comments:
Post a comment