भोपाल: मध्यप्रदेश के कालापीपल विधानसभा से कांग्रेस विधायक एवं मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी है। बता दें की कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गये थे। साथ ही उन्होनें अभी हाल में ही हुये राज्यसभा चुनाव में PPE किट पहनकर मतदान किया था। लेकिन अब सुखद खबर यह है की उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी है।
इस बात की जानकारी खुद कुणाल चौधरी नें ट्वीट करके दी है। उन्होनें ट्विटर पर लिखा- "ईश्वर के आशीर्वाद व आप सभी शुभचिंतकों की दुआओं से मेरी कोरोना की 1st रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टरों ने अभी कुछ एहतियात की सलाह दी है, क्वारंटाइन अवधि को पूर्ण करने के बाद मैं आप सभी के बीच पुनः उपस्थित रहूँगा। मेरे स्वास्थ्य लाभ की कामना करने वालों का तहेदिल से आभार। धन्यवाद।"
ईश्वर के आशीर्वाद व आप सभी शुभचिंतकों की दुआओं से मेरी कोरोना की 1st रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टरों ने अभी कुछ एहतियात की सलाह दी है, क्वारंटाइन अवधि को पूर्ण करने के बाद मैं आप सभी के बीच पुनः उपस्थित रहूँगा। मेरे स्वास्थ्य लाभ की कामना करने वालों का तहेदिल से आभार। धन्यवाद।— Kunal Choudhary (@KunalChoudhary_) June 30, 2020
No comments:
Post a comment