भोपाल : कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश सरकार नें राजस्व की भरपायी का हवाला देते हुए डीज़ल और पेट्रोल की कीमत में एक रुपये का इजाफा कर दिया है। जिससे मध्य प्रदेश के लोंगों को आज से महंगाई का झटका लगा है। गाड़ी या बाइक से सफर करना अब महंगा होगा।
मध्य प्रदेश सरकार के दाम बढ़ाने के बाद पेट्रोल की कीमत 81 रुपये के पार पहुंच गई है। पेट्रोल की कीमत बढ़ाने से सरकार को 1 साल में करीब 570 करोड़ की अतिरिक्त आय होगी। वहीं डीजल की कीमत आज से 72.25 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ दिया है। सरकार इसे सुधारने के लिए लगातार बाजार से कर्ज ले रही है। सरकार ने 9 जून को बाजार से 10 साल के लिए 500 करोड़ का कर्ज लिया है।वहीं कर्ज लेने के साथ-साथ सरकार दूसरे जरिए से भी स्थिति सुधारने की कोशिश कर रही है।
No comments:
Post a comment