सिंगरौली: पन्ना जिले में उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ एमडी शाहिद की सड़क हादसे में मौत हो गई है। शाहिद अपने पुलिस थाना धरमपुर से एक कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट लेकर जिला मुख्यालय पन्ना की ओर जा रहें थें। पन्ना एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि धरमपुर पुलिस थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की जानकारी लेकर थाना प्रभारी एमडी शाहिद रविवार की रात पन्ना जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में अजयगढ़ घाटी के पास उनका वाहन एक पेड़ से टकरा गया। इस एक्सीडेंट में ड्राइवर सहित थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जबलपुर ले जाया गया था। जबलपुर में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें की, एमडी शाहिद सिंगरौली के मोरवा निवासी थे एवं तौर उपनिरीक्षक धर्मपुर थाना के प्रभारी पद पर तैनात थे। उनकी मौत के बाद मोरवा के लोगों में शोक व्याप्त है। एमडी शाहिद पिता मरहूम रियाजुद्दीन अली मोरवा छोटी (नूरी) मस्जिद के पास रहते थे। उनके भाई अरशद अली मोरवा में ही व्यापार करते हैं। जानकारी अनुसार आज देर शाम तक उनका शव मोरवा पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। जहां परिवारजनों द्वारा उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
एमडी शाहिद की मौत से पूरे मोरवा सहित सिंगरौली जिले में शोक की लहर है क्योकि सिंगरौली के लोगो ने अपने एक होनहार व्यक्ति को खो दिया। वही पुलिस जवान उपनिरीक्षक एमडी शाहिद की मौत पर बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी,लंघाडोल थाना प्रभारी यू पी सिंह,कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडेय,माड़ा उपनिरीक्षक राकेश कुमार राजपूत,आरक्षक संजय सिंह परिहार सहित तमाम लोगो ने शोक व्यक्त करते हुए गहरा दुख जताया है और कहा है कि अपने फर्ज को निभाते हुए हमारा एक वीर शहीद हो गया।
सीएम शिवराज सिंह नें जताया दुख।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- "COVID19 संदिग्ध मरीज़ की रिपोर्ट ले जाते हुए सड़क दुर्घटना में असमय काल कवलित होने वाले धरमपुर, पन्ना थाना प्रभारी श्री एमडी शाहिद को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।दुःखद घड़ी में मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें, यही प्रार्थना है"।
#COVID19 संदिग्ध मरीज़ की रिपोर्ट ले जाते हुए सड़क दुर्घटना में असमय काल कवलित होने वाले धरमपुर, पन्ना थाना प्रभारी श्री एमडी शाहिद को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।दुःखद घड़ी में मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें, यही प्रार्थना है।— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 11, 2020
No comments:
Post a comment