सीधी: देश के साथ साथ मध्यप्रदेश में में भी कोरोन का संकट जारी है। रोजाना कोरोन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लेकिन कोरोन संकट के बीच भी प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। पुलिस विभाग में लगातार फेरबदल देखने को मिल रहा है। एक बार फिर पुलिस निरीक्षकों के तबादले किये गए हैं।
आज जारी की गयी सूची में सीधी जिले में पदस्थ पुलिस निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह का स्थानांतरण रीवा कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय से जारी सूची के मुताबिक पांच निरीक्षकों के जिले बदले गए हैं।
- पुष्पा चौहान, नीमच से मंदसौर।
- शिव कुमार यादव, मंदसौर से नीमच।
- नलिन बुधोलिया, खंडवा से सीहोर।
- आदित्य प्रताप सिंह, सीधी से रीवा
- राजेश सिंह, पीटीएस तिगरा से सागर
No comments:
Post a comment