कटनी: गृहस्थ संत देवप्रभाकर शास्त्री ‘दद्दा जी’ का आज रविवार को निधन हो गया। उनकी हालत गंभीर थी और वे वेंटीलेटर पर थे। शनिवार रात को ही उन्हें दिल्ली से विशेष विमान से जबलपुर लाया गया था। उसके बाद यहां से उन्हें कटनी ले जाया गया। दद्दाजी के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दद्दाजी को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा ‘मध्यप्रदेश के महान संत, आध्यात्मिक गुरु,लाखों लोगों के जीवन को दिशा देने वाले, ऐसे महात्मा जिनका सम्पूर्ण जीवन पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित था, जिन्होंने अपनी आध्यात्मिक शक्ति व आशीर्वाद से लोगों की ज़िंदगी बदल दी, ऐसे पूजनीय दद्दाजी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ’। श्रद्धेय दद्दाजी ने पार्थिव शिवलिंग के निर्माण का एक ऐसा अभियान चलाया जिससे अध्यात्म, धर्म और सद्विचार की एक नई लहर पैदा हुई और भारतीय संस्कृति को एक ही धागे में पिरोने का पवित्र कार्य हुआ।
दद्दाजी का देवलोकगमन आज हुआ है, उनका आशीर्वाद मुझे सदैव मिला और वे आज भी मुझे आशीर्वाद और प्रेरणा देते दिखाई दे रहे हैं। वे भले ही आज भौतिक रूप से हमारे बीच न हों, लेकिन वे सदैव हमें प्रेरणा देते रहेंगे, आशीर्वाद देते रहेंगे और हमें सन्मार्ग दिखाते रहेंगे। उनके चरणों में प्रणाम।
लाखों लोगों के जीवन को नई दिशा देने वाले, मध्यप्रदेश सहित सम्पूर्ण देश में आध्यात्मिकता की लहर पैदा करने वाले, सबको पुत्रवत स्नेह करने वाले परम श्रद्धेय संत दद्दाजी का देवलोकगमन हो गया।— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 17, 2020
उनका भौतिक शरीर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन सूक्ष्म शरीर से एक गुरु के रूप में वे हमारे बीच हैं। pic.twitter.com/vJExBOcExi
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह नें भी दी श्रद्धांजलि।
अजय सिंह नें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि देते हुये कहा- श्रद्धेय पंडित देवप्रभाकर शास्त्री श्री दद्दा जी महाराज का देवलोक गमन हो गया है। ह्रदय भर आया है यह ख़बर सुनकर । माता जी के बाद आपका जाना पीड़ादायक है। परमात्मा उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे ऐसी प्रार्थना है।
गौरतलब है की, रविवार को संत देवप्रभाकर शास्त्री के दर्शन करने कई दिग्गज नेता पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह, रमेश मेंदोलो, सहित कई दिग्गज नेता और अभिनेता निवास पर पहुंच के गुरु के स्वास्थ्य की जानकारी ली। दद्दा जी द्वारा पूरे भारत के कई स्थानो पर शिवलिंग निर्माण एवं भागवत यज्ञ करवा चुके है।
No comments:
Post a comment