भोपाल: मध्यप्रदेश में होनें वाले आगामी 24 विधानसभा सीटों के उपचुनावों को लेकर अब कांग्रेस भी सक्रिय होती दिख रही है। कल मंगलवार को ग्वालियर-चम्बल संभाग की 16 सीटों के उपचुनाव को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ नें एक बैठक रखी थी वहीं आज कांग्रेस कमेटी के ज़िला, शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्षों की सूची जारी हुई है।
गौरतलब है की, भाजपा नें पहले ही अपनें जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी थी। अब कांग्रेस ने भी अपने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के ज़िला, शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्षों की सूची जारी की गई है। सिंगरौली से अरविंद सिंह चंदेल को सिंगरौली शहर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।
No comments:
Post a comment