
ग्वालियर: ग्वालियर के इंदरगंज चौराहे के पास एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। आग की लपटें चंद मिनटों में ही दुकान और मकान में फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद आग के दौरान बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया। घर से रेस्क्यू कर सभी लोगों को बाहर निकाला गया है। हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 4 महिलाएं और 3 बच्चियां हैं।
आग लगनें के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। बिल्डिंग में स्थित एक ऑयल पेंट की दुकान में भीषण आग लगी थी। आग वहीं से आसपास के इलाकों में फैली। आग पर काबू पाने के लिए सेना की भी मदद ली गई है। मकान में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और भी इजाफा हो सकता है।
इस हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ग्वालियर में भीषण आग की चपेट में आकर अनेक अनमोल जिंदगियों के साथ दो मासूम बच्चों के असमय काल के गाल में समा जाने का अत्यंत दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति!
ग्वालियर में भीषण आग की चपेट में आकर अनेक अनमोल जिंदगियों के साथ दो मासूम बच्चों के असमय काल के गाल में समा जाने का अत्यंत दुखद समाचार मिला।— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 18, 2020
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति!
देखें वीडियो👇
No comments:
Post a comment