भोपाल: देश के साथ साथ मध्यप्रदेश में भी कोरोना का कहर जारी है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में देश के कुछ राज्यों में "प्लाजमा थेरेपी" का इस्तेमाल कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये किया जा रहा है। जिसके परिणाम भी सकारात्मक आयें हैं।
जिसे देखते हुये मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा नें भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से "प्लाजमा थेरेपी" का इस्तेमाल मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीजों पर करनें के संबंध में चर्चा की थी। जिसकी अनुमति भी मिल गयी है। अब मध्य प्रदेश में अब प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का इलाज हो सकेगा।
श्री हर्षवर्धन जी ने प्लाज्मा थेरेपी के लिए ICMR की गाइडलाइन के पालन करते हुए अस्पताल प्रबंधन के माध्यम ईमेल से सूचित कर तुरंत ही कोरोना संक्रमण के इलाज शुरू करने की सहमति प्रदान की व MP में जांच किट भी बहुत जल्द उपलब्ध कराने के लिए आश्वासन दिया। 1/2 @narendramodi @AmitShah— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 24, 2020
साथ ही डॉक्टर मिश्रा द्वारा केंद्र से जांच के लिये ऑटो किट भी मांगी गई है। स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना से हो रही मृत्यु दर में गिरावट आई है। ये दर 10 प्रतिशत से 4.8 तक जा पहुंची है और प्रदेश में लगातार मामले कम हो रहे हैं। इसी के साथ उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से कोरोना से लड़ने को तैयार है।
लेकिन इसी बीच डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए "प्लाजमा थेरेपी" के संबंध में बात करते हुये एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें डॉक्टर मिश्रा "प्लाजमा थेरेपी" को "प्लाजा थेरेपी" कहते हुये दिख रहें है। जिसकी वजह से डॉक्टर मिश्रा सोशल मीडिया में काफी ट्रोल किये जा रहें है।
देखें वीडियो, डॉक्टर मिश्रा नें क्या कहा 👇
No comments:
Post a comment