नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुये आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के जरिए देश से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा,''आज लॉकडाउन को 9 दिन हो रहे हैं।इस दौरान आपने जिस प्रकार अनुशासन का परिचय दिया है वो प्रशंसा के योग्य है। आपने जिस प्रकार 22 मार्च रविवार के दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया वो सभी देशों के लिए मिसाल है। इससे साबित हुआ देश एक होकर लड़ाई लड़ रहा है।''
ताली और थाली के बाद अब देशवासियों से लाइट बंद करने का आह्वान।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताली और थाली के बाद अब देशवासियों से लाइट बंद करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा,'' हम पांच अप्रैल रविवार को रात 9 बजे अपने घरों की लाइट बंद कर के नौ मिनट तक मोमबत्ती या मोबाइल की लाइट जलाए. दुनिया को प्रकाश की ओर जाना है। ऐसा करने से एहसास होगा कि हम अकेले नहीं हैं।"
गौरतलब है की, कि कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया में तेजी से फैल रहा है। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2500 के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 53 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 181 लोग ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में COVID-19 से 328 लोग संक्रमित हुए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है।
इस कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है,— PMO India (@PMOIndia) April 3, 2020
उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है।
इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए,
हमें प्रकाश के तेज को चारो दिशाओं में फैलाना है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
घर की सभी लाइटें बंद करके,— PMO India (@PMOIndia) April 3, 2020
घर के दरवाजे पर या बालकनी में,
खड़े रहकर,
9 मिनट के लिए मोमबत्ती,
दीया,
टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
No comments:
Post a comment