सीधी: रीवा के मशहूर चिकित्सक, डॉ. राजेश सिंघल के कोरोना पॉजिटिव पाये जानें पर अब सीधी जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सीधी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने तनिशा नर्सिंग होम रीवा के संचालक डॉ. राजेश सिंघल के संपर्क में आए व्यक्तियों को अपनी सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि डॉ. सिंघल के रीवा प्रवास के दौरान जो कोई भी व्यक्ति इलाज या अन्य किसी कारण से डॉ. सिंघल के संपर्क में आए हैं, तो ऐसे सभी व्यक्ति अपनी जानकारी जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम 07822-297521 या 07822-250123 पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएँ तथा परिवार सहित स्वयं को होम क्वारेंटाईन करें। कलेक्टर श्री चौधरी ने कोरोना संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी से जानकारी साझा कर प्रशासन के सहयोग की अपील की है।
डॉक्टर सिंघल 13 अप्रैल को दिल्ली से रीवा लौट आये थे, इस दौरान उनकी कई लोगों से मुलाकात भी हुई। जिसमें रीवा के कई डॉक्टर भी शामिल है। अब खबर यह भी है की डॉक्टर सिंघल से मिलनें वालों में सीधी के कुछ लोग भी हैं। इसके बाद डॉक्टर सिंघल 22 अप्रैल लो फिर दिल्ली लौट गये, जहां जांच के बाद वो कोरोना पॉजिटिव पाये गये। फिलहाल उनका इलाज दिल्ली में ही चल रहा।
No comments:
Post a comment