भोपाल: आज के राजनैतिक माहौल में कब किस नेता की आस्था की पार्टी के साथ जुड़ जाय, या फिर उनका मन कब पतिवर्तन हो जाय, यह बताना कठिन हो गया है। ऐसा ही एक मामला कल मध्यप्रदेश की राजनीति में देखनें को मिला। जब मध्यप्रदेश की राजनीति में आये सियासी भूचाल के बीच, निर्दलीय विधायक एवं कमलनाथ सरकार में खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल नें बागी तेवर अपनाते हुए कहा था, की यदि सरकार भाजपा की भी बनीं तो, वो उसमें भी शामिल हो सकतें हैं। उनके सारे विकल्प खुलें हुए है।
दरअसल भाजपा नेताओं के कांग्रेस विधायकों के बंधक बनाने और सरकार को अस्थिर करने की कोशिशों के बीच खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल के मन की बात भी सामने आ गई थी, लेकिन दल बदल करने वाले मंत्री के सुर अब अचानक से बदले हुए नजर आ रहे हैं। विधायकों के दिल्ली से वापस लौटते ही मंत्री ने पलटी मार ली है। खनिज मंत्री एवं सीधी सिंगरौली प्रभारी प्रदीप जयसवाल ने कहा कि कमलनाथ सरकार को मेरा पूरा समर्थन रहेगा। मीडिया ने मेरा बयान तोड़ मरोड़कर पेश किया है।
गौरतलब है की, खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल ने सरकार के अस्थिर या गिरने की अटकलों के बीच सरकार के खिलाफ भी बयान दिया था। वीडियो में प्रदीप जयसवाल बोल रहे थे कि जब तक कमलनाथ हैं, तक मैं उनके साथ हूं। अगर सरकार गिरती है, तो मेरे पास भी विकल्प खुले हैं, जिसको लेकर मैं सोच सकता हूं। यदि भाजपा की भी सरकार बनती है, तो मुझे उसमें शामिल होने में कोई परहेज नहीं है। क्षेत्र की जनता ने मुझे जिताया है। सरकार कोई भी हो मुझे तो क्षेत्र के विकास के लिए काम करना है।
देखिये खनिज मंत्री एवं सीधी एवं सिंगरौली के प्रभारी मंत्री नें क्या कहा था 👇
No comments:
Post a comment