भोपाल: मध्यप्रदेश की सियासी उथल-पुथल अभी जारी है, कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे की खबर के बीच एक अन्य लापता विधायक बिसाहूलाल सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज गई है। भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में बिसाहूलाल सिंह के गुमशुदा होने का मामला दर्ज हुआ है।
गौरतलब है की, मध्यप्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच कुछ विधायक अभी भी लापता हैं, उसी में से एक विधायक हैं बिसाहूलाल शाहू । वो पिछले तीन दिन से लापता हैं और अब उनके परिजनो ने टीटी नगर में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है। प्रदेश में जारी राजनीतिक हलचल के बीच बुधवार को कांग्रेस अपने चार विधायकों को भोपाल ले आई, लेकिन तीन विधायक अब तक लापता हैं। बिसाहूलाल सिंह, हरदीप सिंह डंग और रघुराज सिंह कंसाना का पता नहीं चल पाया और इस बीच विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे की खबर भी आ गई थी।
दिग्विजय सिंह पहले ही इन विधायकों के घरवालों को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराने की सलाह दी थी और अब बिसाहूलाल साहू के परिजनों ने उनके गायब होने की शिकायत पुलिस में कर दी है।
No comments:
Post a comment