भोपाल: मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच बीजेपी में भी फूट अब खुलकर दिखनें लगी है। भाजपा के मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी ने बागी रूख अख्तियार कर लिया है। शिवराज चौहान के नेतृत्व में बीजेपी के सरकार बनाने के दावे के इतर नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी को घेरा है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर लौटे बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि जब सरकार को गिराने की कोशिश ही रही है, तो चुनाव ही क्यों होना चाहिये, ऐसे सरकार गिरा के सरकार बना लेनी चाहिए।
मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर लौटे बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि जब सरकार को गिराने की कोशिश ही रही है, तो चुनाव ही क्यों होना चाहिये, ऐसे सरकार गिरा के सरकार बना लेनी चाहिए।
गौरतलब है कि मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी पहले भी बीजेपी के खिलाफ रहे हैं। समय-समय पर वो कमलनाथ सरकार के साथ खड़े दिखाई दिए हैं। नारायण त्रिपाठी मुख्यमंत्री से कई बार मुलाकात कर मैहर को जिला बनाने की मांग करते आए हैं। सदन में भी एक बार उन्होंने बीजेपी के खिलाफ जाकर कमलनाथ सरकार की ओर से लाए गए प्रस्ताव का समर्थन किया था। वहीं कुछ दिन पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में कमलनाथ से मुलाकात की थी
देखिये वीडियो, क्या कहा नारायण त्रिपाठी नें 👇
No comments:
Post a comment