बेंगलुरु: मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच, 4 दिन से लापता निर्दलीय विधायक का एक वीडियो सामनें आया है, जिसमें वो कहते हुए दिख रहे की, वो कमलनाथ के साथ थे और साथ रहेंगें।जी हांं, पिछले 4 दिनों से मध्य प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी मचा रहे लापता विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का एक वीडियो सामने आया है जो उन्होंने बेंगलुरु एयरपोर्ट से जारी किया है।
इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने बताया है कि मैं अपने एक रिश्तेदार के यहां बेंगलुरु में था। मैं जब भोपाल एयरपोर्ट जाने के लिए निकला तो रास्ते में मुझे दो बार रोकने की कोशिश की गई और इस कारण मेरी फ्लाइट भी छूट गई। अब मैं भोपाल जा रहा हूं और शनिवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करूंगा। सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि मैं शुरु से कमलनाथ जी के साथ हूं ,कांग्रेस के साथ हूं और वही रहूंगा। गौरतलब है कि, बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा चार दिन से लापता थे।
देखें वीडियो 👇
No comments:
Post a comment