सीधी: देश के साथ साथ मध्यप्रदेश में भी कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देख, सीधी-सिंगरौली की सांसद रीति पाठक एवं राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह नें कोरोना के संक्रमण से रोकथाम के लिये एक बेहतर पहल करते हुए अपनें अपनें सांसद निधि से 20-20 लाख रुपये की राशि जारी की है।
सांसद रीति पाठक नें, सीधी, सिंगरौली एवं ब्यौहारी के लिये राशि जारी की।
कोरोना वायरस से निजात पाने व रोकथाम हेतु आवश्यक सामग्रियों व उपकरण की उपलब्धता के लिए सांसद रीति पाठक द्वारा अपनें सांसद निधि से सीधी, सिंगरौली व ब्यौहारी के लिए 20 लाख रुपये की राशि जारी की गई है।
#COVID से रोकथाम हेतु आवश्यक सामग्रियों व उपकरण की उपलब्धता के लिए मेरे द्वारा सांसद निधि से सीधी,सिंगरौली व ब्यौहारी के लिए 20 लाख रुपये की राशि जारी की गई है ।— Riti Pathak (@RitiPathakSidhi) March 26, 2020
मै स्वयं देश के विभिन्न स्थानों पर फंसे लोगों से दूरभाष पर चर्चा कर आवश्यक सहयोग करने का प्रयास कर रहीं हूँ ।
1/1 pic.twitter.com/RjMltuaSbp
राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह नें सीधी व सिंगरौली स्थित जिला चिकित्सालय को राशि स्वीकृत की।
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह नें अपनें सांसद निधि से सीधी व सिंगरौली स्थित जिला चिकित्सालय को कोविड -19, कोरोना की जांच हेतु मेडिकल टेस्टिंग, स्क्रीनिंग एवं अन्य सुविधाओं की खरीद के लिए 20 लाख रु. की राशि स्वीकृत की गई।
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत मेरी सांसद निधि से सीधी व सिंगरौली स्थित जिला चिकित्सालय को कोविड -19, कोरोना की जांच हेतु मेडिकल टेस्टिंग, स्क्रीनिंग एवं अन्य सुविधाओं की खरीद के लिए 20 लाख रु. की राशि स्वीकृत की।@BJP4MP @ChouhanShivraj @CollectorSIDHI @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/TK4v46chW4— Ajay Pratap Singh (@mpajaypratap) March 26, 2020
No comments:
Post a comment