नई दिल्ली/ सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी जिले से भाजपा सांसद रीति पाठक आजकल दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में है। इसी दौरान उन्होनें सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर केजरीवाल सरकार को सड़क, बिजली और पानी के मुद्दे पर घेरते हुये लिखा " दिल्ली मे गोविन्दपुरी मे प्रचार के दौरान जब मै बस्ती के अंदर गई तो दिखी केजरीवाल की असली दिल्ली । सड़क,बिजली,पानी की आवश्यकता क्या इन बस्ती वालों को नही है? बहुत हो गया केजरीवाल जी का झूठ। अब जनता ने ठाना है,भाजपा पर विश्वास जताना है" जिसके बाद वो अपनें ही संसदीय क्षेत्र के लोंगों के निशानें पर आ गयी है, और सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहीं है।
दिल्ली मे गोविन्दपुरी मे प्रचार के दौरान जब मै बस्ती के अंदर गई तो दिखी केजरीवाल की असली दिल्ली ।— Riti Pathak (@RitiPathakSidhi) February 4, 2020
सड़क,बिजली,पानी की आवश्यकता क्या इन बस्ती वालों को नही है?
बहुत हो गया केजरीवाल जी का झूठ।
अब जनता ने ठाना है,भाजपा पर विश्वास जताना है।#BJPWinningDelhi @BJP4Delhi @ManojTiwariMP pic.twitter.com/kkKN0dkqrz
लोग उन्हे सीधी संसदीय क्षेत्र में उन्होनें क्या किया है, सीधी-सिंगरौली सड़क की हालत एवं सांसद निधी ना खर्च करनें जैसे सवालों पर घेर रहें है।
राजेश कुशवाहा लिखते हैं " सीधी की सडके अमेरिका से कम नही, किसी पर लांछन लगाने से पहले अपने गिरेबान में देख लेना चाहिए। आप बस्ती मे गई थी, काश सीधी-सिगरौली हाइवे मे एक बार घूम कर बताती जहाँ 15 साल शिवराज और आपकी सरकार रही"
विष्णु सिंह नें लिखासीधी की सडके अमेरिका से कम नही, किसी पर लांछन लगाने से पहले अपने गिरेबान में देख लेना चाहिए।। आप बस्ती मे गई थी, काश सीधी-सिगरौली हाइवे मे एक बार घूम कर बताती जहाँ 15 साल शिवराज और आपकी सरकार रही।।— राजेश कुमार कुशवाहा (@Rajeshkushwah90) February 5, 2020
आकाश पांडेय नें बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुये लिखा;आपके जिले सीधी से सिंगरौली की रोड तो दुनिया की सबसे अच्छी रोड है कुछ तो शर्म करो— Vishnu singh (@Vishnus70100950) February 5, 2020
पहले आप सिंगरौली में बेरोजगारी की समस्या दूर करिये महोदया जी ।— Akash Pandey (@Akashpandey403) February 5, 2020
अमित कुमार कुशवाहा लिखतें है, आप दिल्ली में देखनें से पहले अपनें क्षेत्र सीधी को भी देख लेतीं, और आप नें पिछले 6 साल में क्या किया वो भी बता देतीं।
प्रेम नारायण बैस लिखतें है;Kash delhi me dekhne se phle apne khetra sidhi me bhi dekh leti madam pichle 6 saal se kabhi apne khetra me nhi gayin..aur dusare ke yhn kamiya nikalne gyi hain— Amit kumar vishwakarma (@Amitkum75526040) February 4, 2020
ललित गुप्ता लिखतें है;मैडम जी आपको सीधी सिंगरौली की रोड नजर नहीं आती क्या जरा इस पर भी ध्यान दीजिए नहीं तो अगली बार आपका भी पत्ता साफ है— PREM NARAYAN BAIS (@PremNarayanBai4) February 5, 2020
ब्योहारी से मोनिका शर्मा लिखतीं हैं;अरे !पाठक जी अपना सीधी देखिए|— Lalit Gupta (@imLalitGupta) February 6, 2020
हमने भी जिताया है आपको हमारे इधर भी कभी दर्शन मिलेंगे 🙏 @beohari— 🖊️мбиiка яжк sналма💞 (@nIheTIThbEAbaBo) February 5, 2020
सीधी से विपिन कुमार सिंह नें रीति पाठक के सांसद निधी का पैसा ना खर्च करनें को लेकर लिखा; "आदरणीय,आप दिल्ली में केजरीवाल सरकार पर सवालिया निशान लगा सकती हैं।आप चुनाव प्रचार में और अपनी पार्टी का समर्थन करना लाजमी है।लेकिन निवेदन यह है की आप अपनें संसदीय क्षेत्र का भी सोचिये जो आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रहा, आपने अभी तक सांसद निधी का एक भी पैसा खर्च नही किया है"
आदरणीय,आप दिल्ली में केजरीवाल सरकार पर सवालिया निशान लगा सकती हैं।आप चुनाव प्रचार में और अपनी पार्टी का समर्थन करना लाजमी है।लेकिन निवेदन यह है की आप अपनें संसदीय क्षेत्र का भी सोचिये जो आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रहा, आपने अभी तक सांसद निधी का एक भी पैसा खर्च नही किया है।— Vipin Kumar Singh (@Vipin_Sidhi) February 5, 2020
गौरतलब है की, लोकसभा सीधी से भाजपा सांसद रीति पाठक नें अभी तक सांसद निधी खर्च करनें की शुरुआत तक नही की हैं, उनका अभी तक एक भी पैसा सीधी- सिंगरौली के विकास में नही लगाया गया, और वो इस मामले में फिसड्डी साबित हुईं हैं।
देखें वीडियो👇
Madam ji sidhi churhat ka bhi daura kar lijiye
ReplyDeleteRood kitani kharab hai