मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर नें क्या कहा?
मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि ‘वचन पूरा कराने के लिए केवल ज्योतिरादित्य सिंधिया ही सड़कों पर नहीं उतरेंगे बल्कि पूरी कांग्रेस उनके साथ सड़कों पर उतरेगी। जनता ने हमें कुर्सी पर आराम करने के लिए नहीं बल्कि चुनाव के पहले किए गए वचनों को पूरा करने के लिए बैठाया था।
सिंधिया ने क्या कहा था?
गौरतलब है की, कुछ दिनों पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ही सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि यदि सरकार वचन पूरे नहीं करेगी तो, वह जनता की आवाज बन कर सड़कों पर उतरेंगे, और उनकी ढ़ाल भी बनेंगें और तलवार भी बनेंगें। सिंधिया के इस बयान के बाद सीएम कमलनाथ के तेवर भी सख्त हो गये थे और उन्होंनें कहा था की सिंधिया को सड़कों पर उतरना हैं तो उतर जाएं।
देंखें वीडियो 👇
No comments:
Post a comment