भोपाल: दिल्ली चुनाव में उतरे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हैट्रिक लगाई है। आप की आंधी में भाजपा औंधे मुंह गिर गई। जबकि कांग्रेस का लगातार दूसरी बार सूपड़ा साफ हो गया।अरविंद केजरीवाल का जादू एक बार फिर दिल्लीवालों के सर चढ़कर बोला। 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज कर पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। दिल्ली के चुनाव परिणाम को लेकर मध्य प्रदेश में भी बयानबाजी का दौर शुरु है। एक के बाद एक नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
क्या कहा मुख्यमंत्री कमलनाथ नें?
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस का खाता नहीं खुलने पर कहा कि ये तो पार्टी को पहले से जानकारी थी। लेकिन दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी को भी नकार दिया है। बड़ी बड़ी बातें करने वाली बीजेपी का क्या हुआ। दिल्ली में अगर लोग संतुष्ट होते तो बीजेपी को वोट क्यों नहीं मिलते। जबकि सबसे ज्यादा अधिक करीब दिल्ली मोदी जी के करीब है। जनता ने भारतीय जनता पार्टी का चेहरा सही पहचान लिया है और पूरे देश भर में बीजेपी का चेहरा पहचाना जा रहा है। जनता ने सिर्फ विकास के मुद्दे को पहचाना है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने पर मैं मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को बधाई देता हूँ और— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 11, 2020
उम्मीद व विश्वास करता हूँ कि दिल्ली की नवनिर्वाचित सरकार उनके नेतृत्व में दिल्ली के विकास,प्रगति व जनहित को लेकर कार्य कर , जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।
1/5
क्या कहा कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने?पूरी भाजपा ने देश की राजधानी दिल्ली के इस चुनाव में अपने आप को पूरी तरह से झोंके रखा , मुद्दों से भटकाने का व गुमराह करने का जमकर प्रयास किया , जमकर झूठ परोसा लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाये।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 11, 2020
4/5
कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी है। सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी को व्यापक जीत के लिए बधाई। दिल्ली के लोगों ने आपकी टीम में फिर से अपना भरोसा रखा है। आशा है कि आप शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और बेहतर बनाएंगे। आपको बहुत शुभकामनाएं।
#ResultOnDelhi congratulations @AamAadmiParty and @ArvindKejriwal for the sweeping victory. The people of Delhi have placed their trust in your team again. Hope you will make the city cleaner, safer and better. Wishing you all the best!— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 11, 2020
क्या कहा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नें?
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां बीजेपी के वोट शेयर बढ़ने की बात कही, वही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली में तो कांग्रेस तबाह हो गई, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सीट और वोट शेयर कई गुना बढ़ा है। कांग्रेस की हालत तो यह हो गई है कि बर्बाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी है, हर शाख पर उल्लू बैठा है, अंजामे गुलिस्तां क्या होगा!
दिल्ली में तो #Congress तबाह हो गई, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सीट और वोट शेयर कई गुना बढ़ा है। कांग्रेस की हालत तो यह हो गई है कि बर्बाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी है, हर शाख पर उल्लू बैठा है, अंजामे गुलिस्तां क्या होगा! pic.twitter.com/ZtF39XKL9l— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 11, 2020
क्या कहा भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय?
दिल्ली परिणामों को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी का वोट प्रतिशत बड़ा है , काँग्रेस जरूर साफ हो गई है। दिल्ली के चुनाव परिणाम देखे तो बीजेपी ने चुनाव में असर डाला है । अगर संख्या बल पर देखेंगे तो निश्चित तौर पर सरकार आप पार्टी की बन रही है हम उन्हें बधाई भी देंगे लेकिन भारतीय जनता पार्टी का परफॉर्मेंस पिछले चुनाव से बहुत अच्छा है।विकास क्या था, वहा फ्री (मुफ्त) मुद्दा था सब चीज फ्री थी तो इसमें विकास कहां गया ? यहां तो केजरीवाल जी बताएंगे । दिल्ली में तो चुनाव के 6 महीने पहले से फ्री की घोषणा हुई थी जिससे चुनाव पर असर हुआ है।
No comments:
Post a comment