हैदराबाद: तेलंगाना दुष्कर्म के चारों आरोपियों का पुलिस ने आज तड़के एनकाउंटर कर दिया।शमशाबाद के डीसीपी प्रकाश रेड्डी के मुताबिक, पुलिस आरोपियों को लेकर उस अंडरब्रिज पर पहुंची थी, जहां उन्होंने डॉक्टर को कैरोसिन डालकर जलाया था। पूछताछ और घटना को रीक्रिएट करनेके दौरान आरोपी पुलिस के हथियार छुड़ा कर भागने लगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें चारों आरोपी मारे गए।
एनकाउंटर पर भाजपा सांसद ने खड़ा किया सवाल।
अब भाजपा सांसद मेनका गांधी नें इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुये कहा " जो भी हुआ है, बहुत भयानक हुआ है इस देश के लिये।आप लोंगों को जान से नही मार सकते, क्युकी आप ऐसा चाहते हो। आप कानून को अपनें हांथ में नही ले सकते। उन्हें कोर्ट द्वारा फांसी दी जाती।
BJP MP Maneka Gandhi on Telangana encounter: Jo bhi hua hai bohot bhayanak hua hai is desh ke liye, you cannot kill people because you want to. You cannot take law in your hands, they(accused) would have been hanged by Court anyhow pic.twitter.com/4in4sBMJDp— ANI (@ANI) December 6, 2019
#WATCH Maneka Gandhi:Jo hua hai bohot bhayanak hua hai desh ke liye. You can't take law in your hands,they(accused) would've been hanged by Court anyhow. If you're going to shoot them before due process of law has been followed, then what's the point of having courts,law&police? pic.twitter.com/w3Fe2whr31— ANI (@ANI) December 6, 2019
पीड़िता की बहन ने कहा, पुलिस का एनकाउंटर आगे उदाहरण बनेगा।
एनकाउंटर की खबर मिलने के बाद पीड़िता के पिता ने कहा- हमारी बच्ची को मरे हुए 10 दिन हो गए। तेलंगाना सरकार, पुलिस और जो लोग मेरे साथ खड़े थे, उन्हें बधाई। वहीं, पीड़िता की बहन ने कहा कि आरोपी एनकाउंटर में मारे गए। मैं इससे काफी खुश हूं। यह एक उदाहरण होगा, उम्मीद है आगे से ऐसा कुछ नहीं होगा। मैं पुलिस और तेलंगाना सरकार को शुक्रिया कहना चाहती हूं।
All 4 accused in Hyderabad vet gangrape case shot dead in alleged encounter https://t.co/AM3veTAIK4— Dhanya Rajendran (@dhanyarajendran) December 6, 2019
The spot where the four where shot dead around 50 kms from Hyderabad pic.twitter.com/sLfuu2NHCv— Dhanya Rajendran (@dhanyarajendran) December 6, 2019
Police Commissioner CP Sajjanar at Chatanpalli where the four men were shot dead in the morning. #Telangana #Disha pic.twitter.com/YZWg7DqNfL— Dhanya Rajendran (@dhanyarajendran) December 6, 2019
तेलंगाना के कानून मंत्री का बड़ा बयान।
तेलंगाना के कानून मंत्री ए इंद्राकरण रेड्डीने एक न्यूज चैनल से कहा- भगवान ने कानून से पहले सजा दे दी आरोपियों को। उनके साथ जो हुआ उससे पूरा हिंदुस्तान खुश है। टीवी में हमने देखा कि आरोपी पुलिस के हथियार लेकर भागने की कोशिश कर रहेथे। जो हुआ अच्छा हुआ।
पीड़िता की पड़ोसियों ने पुलिस को बांधी राखी।Hyderabad: Neigbours of the woman veterinarian, tie rakhi to Police personnel after the four accused were killed in an encounter earlier today pic.twitter.com/ltNsBLOPO6— ANI (@ANI) December 6, 2019
गौरतलब है की, हैदराबाद में 27 नवंबर को टू-व्हीलर का टायर पंक्चर होने के बाद एक टोल प्लाजा के पास इंतजार कर रही 26 वर्षीय वेटरनरी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। डॉक्टर का जला हुआ शव अगले दिनसुबह मिला था। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।इनके नाम मोहम्मद आरिफ, जोलू शिवा, जोलू नवीन और चिंताकुंटा चेन्नाकेशवुलु थे। आरिफ की उम्र 26 साल थी, जबकि बाकी आरोपियों की उम्र 20 साल बताई गई। ये सभी ट्रक ड्राइवर और क्लीनर थे, जिन्होंने शराब पीने के बाद 7 घंटे तक डॉक्टर के साथ दरिंदगी की थी। इसके बाद पीड़ित को शादनगर के बाहरी इलाके में जला दिया था। चारों आरोपियों को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
No comments:
Post a comment