भोपाल: भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दिल्ली से भोपाल आने के दौरान एक निजी विमान सेवा की सेवाओं में कमी और कर्मचारियों के खराब व्यवहार की शिकायत हवाई अड्डे पर दर्ज करवाई है। प्रज्ञा ने स्पाइस जेट के विमान से दिल्ली से भोपाल आने के बाद शनिवार शाम को हवाई अड्डे के निदेशक को अपनी शिकायत लिखित में दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से फ्लाइट की उड़ान के बाद साध्वी ने हंगामा खड़ा कर दिया और अपनी सीट के आवंटन से नाराज प्रज्ञा भोपाल हवाई अड्डा पहुंचने के बाद भी कुछ समय तक विमान में बैठी रहीं, साथ ही एयरलाइन के स्टाफ पर खराब व्यवहार करने का आरोप लगाया। बाद में वो दिल्ली से स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 2,489 से उतरने के बाद राजा भोज हवाईअड्डे के निदेशक के पास स्पाइस जेट के कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
SpiceJet has clarified that BJP MP Pragya Thakur was asked by the crew on Delhi-Bhopal flight to move to a non-emergency row seat as she was on a wheelchair but she refused, causing the flight to delay.https://t.co/jbaIU78h1e— The Telegraph (@ttindia) December 22, 2019
प्रज्ञा ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने विमान में धरना नहीं दिया। मैंने अधिकारियों को बताया कि वास्तव में स्पाइस जेट विमान सेवा का स्टाफ यात्रियों के साथ सही व्यवहार नहीं करता है। उन्होंने मेरे साथ पहले भी ठीक से बर्ताव नहीं किया था और आज भी उनका व्यवहार अच्छा नहीं था।
प्रज्ञा ने कहा, ‘उन्होंने मुझे बुक की गई सीट नहीं दी। मैंने उनसे नियम दिखाने के लिए कहा और नहीं दिखाने पर अंत में मैंने निदेशक को बुलाया और अपनी शिकायत दर्ज कराई।’
उन्होंने कहा, 'मैंने एयरपोर्ट डायरेक्टर के पास इसकी लिखित शिकायत दी। रेल, फ्लाइट्स पब्लिक की सुविधा के लिए होती हैं। एक जनप्रतिनिधि के नाते हम आम लोगों को मिल रही सुविधा के प्रति जिम्मेदार होते हैं। इसलिए मेरा दायित्व है कि मैं इसकी शिकायत करूं।'
भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे के निदेशक अनिल विक्रम ने बताया, ‘मुझे सीट आवंटन को लेकर शिकायत मिली है। हम सोमवार को इस मामले को देखेंगे।’
No comments:
Post a comment