भोपाल।सीधी: मध्यप्रदेश में भाजपा ने अपनें नये जिला अध्यक्षों के नाम का की घोषणा कर दी है। पहली सूची में 32 जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है।
इन जिलों को मिले भाजपा के नये जिला अध्यक्ष।
मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, जबलपुर, जबलपुर ग्रामीण, कटनी, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, हरदा, भोपाल ग्रामीण, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, उज्जैन, उज्जैन ग्रामीण, शाजापुर और रतलाम जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है।
सीधी से इंद्रशरण सिंह चौहान के नाम की घोषणा।
मध्यप्रदेश के सीधी जिले से भाजपा ने श्री इंद्रशरण सिंह चौहान को अपना नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। बता दें की, इंद्रशरण सिंह चौहान की पहचान सीधी में एक जमीन से जुड़े हुये नेता एवं भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता के रुप में होती है। उन्हीनें राजनीति की शुरुआत एक सरपंच के रुप में की थी।
सीधी के पूर्व जिला अध्यक्ष डा. राजेश मिश्रा ने नवनियुक्त अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह को दी बधाई।
सीधी के अपदस्थ अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा -
"संगठन का निर्णय सर्वोपरि!
श्री इन्द्रशरण सिंह चौहान जी को सीधी का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं |
आशा है कि आप संगठन विस्तार एवं विचारधारा को आगे बढ़ाने में अपनी प्रबल भूमिका निभाएंगे"।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह नें भी नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्षों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं।संगठन का निर्णय सर्वोपरि!— Dr.Rajesh Mishra (@DrRajesh4BJP) December 6, 2019
श्री Indrasharan Singh Chauhan जी को सीधी का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं |
आशा है कि आप संगठन विस्तार एवं विचारधारा को आगे बढ़ाने में अपनी प्रबल भूमिका निभाएंगे । pic.twitter.com/ispFUa2mIb
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा -
"भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के सभी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आशा करता हूँ कि आप सभी पूर्ण मनोयोग से संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे"।
भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के सभी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) December 5, 2019
आशा करता हूँ कि आप सभी पूर्ण मनोयोग से संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।@BJP4India @BJP4MP
No comments:
Post a comment