होशंगाबाद : होशंगाबाद में आज एनएच-69 के पास एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें राष्ट्रीय स्तर से चार हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं, घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सभी खिलाड़ी होशंगाबाद में होने जा रहे मेजर ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होने जा रहे थे, हादसे के वक्त खिलाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार थे, इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। कार की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और टक्कर के बाद कार सड़क किनारे बने एक गड्ढे में जा धंसी. मृतकों में शाहनवाज खान निवासी इंदौर, आदर्श हरदुआ निवासी इटारसी, आशीष लाल निवासी जबलपुर और अनिकेत निवासी ग्वालियर शामिल हैं।
इस कार में कुल 7 लोग सवार थे. हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घयाल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटनास्थल पर पुलिस के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी पहुंचा है।
जिस जगह यह हादसा हुआ है, वो सड़क सिंगल लेन की है, लेकिन हाईवे होने की वजह से भारी वाहन भी यहां से गुजरते हैं। कार की रफ्तार बेहद तेज थी इसी दौरान एक गाड़ी को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर कार पेड़ से जा टकराई।
Madhya Pradesh: Four national level hockey players dead, three injured, in a car accident in Hoshangabad pic.twitter.com/otLiRNQzoQ— ANI (@ANI) October 14, 2019
सीएम कमलनाथ नें जताया शोक।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख प्रगट करते हुये, शोक जताया है, तथा मदद का भरोसा दिया है।
होशंगाबाद में हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होने जा रहे हॉकी खिलाड़ियों के वाहन की रैसलपुर गाँव के पास दुर्घटना होने की ख़बर बेहद दुखद।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 14, 2019
दुर्घटना में मृत खिलाड़ियों के परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
1/2
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 14, 2019
घायलों का समुचित इलाज कराने के व पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करने के निर्देश।
2/2
खेल मंत्री नें भी जताया शोक।
हादसे पर खेल मंत्री जीतू पटवारी नें शोक जताया है, साथ ही जीतू पटवारी नें आज झाबुआ उपचुनाव के अपनें सभी कार्यक्रम तत्काल रद्द कर होशंगाबाद रवाना हो गए।
होशंगाबाद के पास हुए भीषण सड़क हादसे में हॉकी अकादमी के 04 खिलाड़ियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर से प्रार्थना है वे उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।— Jitu Patwari (@jitupatwari) October 14, 2019
No comments:
Post a comment