झाबुआ: झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह ७ बजे से मतदान शुरू हो चुका है और खबर
लिखे जानें तक 47.38% मतदान हो चुका है।क्षेत्र में 356 केंद्र बनाए गए हैं, 15 केंद्रों पर चुनाव आयोग वेबकास्टिंग के ज़रिए नजर रख रहा है. सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की चार कंपनियों समेत पुलिसकर्मी तैनात हैं।
ईवीएम और वीवीपैट की खराबी के चलते मतदान प्रभावित न हो, इसके लिए 20 प्रतिशत मशीनें सेक्टर ऑफिसरों को दी गई हैं। यह लोग मतदान के दौरान भ्रमण पर रहेंगे। ईवीएम या वीवीपैट में खराबी की सूचना मिलते ही तत्काल इसे बदलवाएंगे। रानापुर के मतदान केंद्र समोई 237 पर ईवीएम खराब होने से वोटिंग रुकी। इसके बाद नई मशीन आने पर फिर से वोटिंग शुरू करवाई गई।
कांग्रेस प्रत्याशी नें वोट डाला।
कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया नें अपने परिवार सहित वोट डाला, वोट डालने से पहले वो मंदिर गए और फिर से मतदान क्रमांक 93 पर मतदान करने पहुंचे, उन्होंने अपने मुहूर्त 8:45 पर मतदान किया, उनके साथ उनका पूरा परिवार था, घर से निकलने वक़्त कांतिलाल भूरिया मीडिया से बातचीत में कहा कि झाबुआ उपचुनाव का फैसला उन्होंने मतदाताओं पर छोड़ दिया है। मतदाता ही फैसला करेंगे कि वो कैसा जनप्रतिनिधि चाहते हैं। इस चुनाव में मध्यप्रदेश सरकार की नीतियों पर वोट डाले जा रहे हैं। सीएम कमलनाथ ने कहा है झाबुआ में छिंदवाड़ा मॉडल लागू करेंगे, ताकि झाबुआ का ज्यादा से ज्यादा विकास हो सके और वो विकास वाले इलाकों में शामिल हो सके, कांतिलाल भूरिया ने कहा ये चुनाव बीजेपी के 15 साल बनाम कमलनाथ सरकार के 10 महीने के काम का है।
भाजपा प्रत्याशी नें भी वोट डाला।
बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया ने अपने गृह ग्राम धोतड के भालू विद्यालय में वोट डाला. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, जनता मोदी सरकार की उपलब्धियां और कमलनाथ सरकार की नाकामी को ध्यान में रखकर वोट डालेगी।15 साल में झाबुआ का जो विकास हुआ है वो 60 साल के कांग्रेस शासन में नहीं हुआ, जनता मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित है और उसी को ध्यान में रखकर वोट देगी।
चुनाव मैदान में पांच उम्मीदवार हैं।
ये हैं विधानसभा क्षेत्र के 5 प्रत्याशी-
1. कांतिलाल भूरिया ------ कांग्रेस
2. भानु भूरिया -------------भाजपा
3. कल्याणसिंह डामोर -----निर्दलीय
4. निलेश डामोर ------------निर्दलीय
5. रामेश्वर सिंगार -----------निर्दलीय
झाबुआ में मतदाताओं की संख्या ।
2,77,599 कुल मतदाता 1, 39, 330 पुरुष मतदाता 1,38,026 महिला मतदाता 03 अन्य मतदाता 356 मतदान केंद्रों पर मतदान, 24 को होगी मतगणना ।
झाबुआ में पिछले चुनावों का मतदान प्रतिशत।
1952 ------ 44.18
1957 ------ 43.26
1962 ------ 37.96
1967 ------ 38.90
1972 ------ 32.15
1977 ------ 27.40
1980 -------29.47
1985 -------25.47
1990 -------36.81
1993 ------ 39.66
1998 ------ 38.26
2003 -------48.70
2008 ------ 54.25
2013 ------ 54.41
2018 ------ 64.55
क्यूँ हो रहा उपचुनाव।
झाबुआ में उपचुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि 2018 में विधायक बने गुमानसिंह डामोर को मई 2019 में सांसद बनने का भी मौका मिल गया। दोनों संवैधानिक पद पर एक साथ नहीं रह सकते थे। एक पद से इस्तीफा देना जरूरी था। डामोर ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद झाबुआ की सीट रिक्त हो गई।
No comments:
Post a comment