झाबुआ: झाबुआ विधानसभा उप चुनाव के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी, झाबुआ के पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया आज सोमवार दिनांक 30 सितंबर को अपना नामांकन दाख़िल करेंगे.
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ , पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं प्रदेश सरकार के कई मंत्री एवं अनेकों जन प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
क्यों हो रहा झाबुआ उपचुनाव।
झाबुआ विधानसभा सीट भाजपा विधायक जीएस डामोर के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जीएस डामोर ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
चुनाव का कार्यक्रम।
ये है चुनाव का पूरा कार्यक्रम 23 सितंबर से नाम निर्देशन की पत्र भरे जाएंगे। 30 तारीख को नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 1 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 3 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 21 अक्टूबर को मतदान होगा। 24 अक्टूबर को परिणाम घोषित होंगे।
No comments:
Post a comment