सीधी: सांसद रीति पाठक ने, कमल नाथ सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल पर निशाना साधा है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो मे सांसद रीति पाठक यह कहते दिख रही, मैने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ साथ कार्यकर्ताओं और भोली-भली जनता को ये याद दिलाया है, की देखिये जिले मे लिफाफे वाले मंत्री आयें है, और हम लोंगों ने जो सोचा था और जिसके सपनें देखे थे,अब वह नही होनें वाला, यह हमारे लिये गर्व की बात नही है,
इसलिए अपनें चेहरे को बचाईये , अपने सर को झुकाईये,अपने आंखो को नीचे करिये और शर्म से शर्मसार होते हुये कही एक कोने मे खड़े हो जाईए।
गौरतलब है की कुछ दिन पहले ही कमलनाथ सरकार को समर्थन कर रहे सपा विधायक ने मंत्री कमलेश्वर पटेल के साथ साथ और भी कई मंत्रियो पर लिफाफे लेनें का आरोप लगाया था।
देखिये वीडियो:
No comments:
Post a comment