सीधी: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की उपस्थिती में,आज सीधी जिले के ग्राम हड़बड़ो में जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा, अब ये नारा "आप संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है" बस से काम नही चलेगा, हम सब को एक साथ संघर्ष करना होगा और संगठन को मजबूत करते हुये सरकार के साथ मजबूती से खड़ा होना पड़ेगा ।।
आगे श्री सिंह ने कहा की मेरे लिये चुनाव जीतना या हारना मायनें नही रखता, मेरा काम है जनसेवा जो मै करता रहूंगा, हला की उन्होनें ये भी कहा की चुनाव हारनें का गम सब को होता है जो मुझे भी हुआ, लेकिन वक़्त के साथ सब पीछे रह जाता है, अब वक़्त बीत चुका है, अब आगे बढ़ने की जरुरत है, संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है।
साथ ही उन्होनें ये भी कहा की आज कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की सख्त जरुरत है, क्युकी अब नेता बन चूकें है, कोई बड़ा नेता है तो कोई छोटा नेता। उन्होने कहा अगर कोई कांग्रेस का सच्चा सिपाही है तो मध्य-प्रदेश सरकार की योजनाओं को गांव गांव तक ले जाना पड़ेगा, लाईन के सबसे पीछे वाले व्यक्ति तक ले जाना पड़ेगा, जिससे सब को बराबर लाभ मिल सके ।
No comments:
Post a comment